NBCC भर्ती 2021 | www.nbccindia.com-Central Schemes
NBCC भर्ती 2021
सरकारी कंपनी NBCC द्वारा साइट इंस्पेक्टर पदों पर 120 वैकेंसी के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजन किया गया है । NBCC की अधिकारी वेबसाइट www.nbccindia.com के माध्यम से इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । सभी पात्र अभ्यार्थी 15 अप्रैल 2021 से पूर्व ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर दें । वह सभी अभ्यर्थी जो NBCC भर्ती 2021 से संबंधित कोई भी जानकारी जैसे की शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा ,वेतनमान आदि जानना चाहते हैं वह सभी हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी इस भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी जान पाएंगे ।

हाइलाइट्स : NBCC भर्ती 2021
भर्ती का नाम | NBCC भर्ती 2021 |
पदों के नाम | Site inspector ( civil )Site inspector ( electrical ) |
आवेदन आरंभ होने की तिथि | 25 मार्च 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 14 अप्रैल 2021 |
अधिकतम आयु सीमा | 35 वर्ष |
रिक्तियों की संख्या | 120 |
वेतनमान | ₹ 31000 |
आधिकारिक वेबसाइट | www.nbccindia.com |
आवेदन करने की अंतिम तिथि
अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च 2021 से 14 अप्रैल 2021 के बीच कर सकते हैं।अर्थात इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2021 है ।
पदों के नाम
NBCC भर्ती 2021 द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दिया गया है । विभिन्न पदों की सूची निम्नलिखित हैं
- Site inspector ( civil )
- Site inspector ( electrical )
अन्य नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
रिक्तियों की संख्या
NBCC भर्ती 2021 द्वारा विभिन्न पदों के लिए कुल कुल 120 रिक्तियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए। विभिन्न पदों तथा उनकी रिक्तियों से संबंधित सभी जानकारी निम्न प्रकार से हैं ।
क्रम संख्या | पद का नाम | UR | OBC | SC | ST | EWS | TOTAL |
1 | Site inspector ( civil ) | 33 | 21 | 12 | 06 | 08 | 80 |
2 | Site inspector ( electrical ) | 16 | 11 | 06 | 03 | 04 | 40 |
शैक्षिक योग्यता : NBCC भर्ती 2021
सभी पदों के लिए विभिन्न शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। सभी पदों की शैक्षिक योग्यता से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी नीचे प्रदान की गई है।
Site inspector ( civil ) पद के लिए शैक्षिक योग्यता निम्नलिखित हैं
- किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टिट्यूट से तीन साल का पूर्णकालिक डिप्लोमा सिविल ब्रांच में , 60 प्रतिशत अंकों के साथ
- SC / ST / PwBD श्रेणी के अभ्यार्थी जिनके डिप्लोमा में न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत हैं वह भी इस भर्ती में आवेदन करने के पात्र होंगे ।
Site inspector ( electrical ) पद के लिए शैक्षिक योग्यता निम्नलिखित हैं
- किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टिट्यूट से तीन साल का पूर्णकालिक डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल ब्रांच में , 60 प्रतिशत अंकों के साथ
- SC / ST / PwBD श्रेणी के अभ्यार्थी जिनके डिप्लोमा में न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत हैं वह भी इस भर्ती में आवेदन करने के पात्र होंगे ।
पदों के लिए आवश्यक कार्यानुभव
सभी पदों के लिए आवश्यक कार्य अनुभव की सूची निम्नलिखित है।
Site inspector ( civil ) पद के लिए आवश्यक कार्य अनुभव
- अभ्यार्थी के पास न्यूनतम 4 साल का कार्य अनुभव PMC / EPC / Real Estate / Infrastructure में होना अनिवार्य है ।
- अभ्यार्थी के पास construction से संबंधित गतिविधियों जैसे निर्माण कार्य का निष्पादन / पर्यवेक्षण में कार्य अनुभव होना अनिवार्य है।
- वह अभ्यार्थी जिसकी कंप्यूटर के उपयोग में प्रवीणता ज्यादा होगी उस विद्यार्थी को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाएगी ।
Site inspector ( electrical ) पद के लिए आवश्यक कार्य अनुभव
- अभ्यार्थी के पास 4 वर्ष का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है ।
- अभ्यार्थी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट के निष्पादन तथा योजना बनाने में कार्य अनुभव होना चाहिए ।
- वह अभ्यार्थी जिसकी कंप्यूटर के उपयोग में प्रवीणता ज्यादा होगी उस विद्यार्थी को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाएगी ।
आयु सीमा : NBCC भर्ती 2021
NBCC भर्ती 2021 के अंतर्गत सभी पदों की अधिकतम आयु सीमा की जानकारी नीचे दी हुई है।
क्रम संख्या | पद का नाम | अधिकतम आयु सीमा |
1 | Site inspector ( civil ) | 35 वर्ष |
2 | Site inspector ( electrical ) | 35 वर्ष |
वेतनमान : NBCC भर्ती 2021
- Site inspector ( civil ) पद के लिए प्रतिमाह ₹ 31000 वेतन प्रदान किया जाएगा ।
- Site inspector ( electrical ) पद के लिए प्रतिमाह ₹ 31000 वेतन प्रदान किया जाएगा ।
आवेदन शुल्क
- सभी अभ्यार्थियों के लिए ₹ 500 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है ।
- SC / ST / PwBD तथा विभागीय अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹ 0 रहेगा।
- अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई / पेटीएम / गूगल पे के माध्यम से कर सकते हैं।
- इसके अलावा और किसी माध्यम से आवेदन शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा ।
आवश्यक दस्तावेजों की सूची
अभ्यार्थी को निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड करनी होगी
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- हस्ताक्षर
- जाति प्रमाण पत्र
- PwBD प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो )
- Ex- servicemen का प्रमाण ( यदि लागू हो तो )
- विभागीय अभ्यर्थी होने का प्रमाण ( यदि लागू हो तो )
- अभ्यार्थी के पास एक वर्ष से अधिक समय के लिए वैध ई-मेल आईडी होना अनिवार्य है ।
उपरोक्त सभी दस्तावेजों को अभ्यार्थी jpg / png / jpeg / pdf प्रारूप में ही अपलोड करें । इन सभी दस्तावेजों का minimum size – 5kb तथा maximum size – 10 MB से अधिक नहीं होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
- अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरे।
- सभी जानकारियों को भरने के पश्चात अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर / यूजर आईडी प्राप्त हो जाएगी ।
- इसके पश्चात अभ्यार्थी लॉगिन करें तथा एप्लीकेशन फॉर्म में सभी महत्त्व पूर्ण निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़े ।
- अब अभ्यार्थी अपने नवीनतम फोटोग्राफ , हस्ताक्षर , जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों को अपलोड करें।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात तथा सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के पश्चात अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
- अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से करें ।
- अभ्यार्थी भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें तथा प्रिंट अवश्य निकालें।
Conclusion
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा प्रदान की गई NBCC भर्ती 2021 से संबंधित सभी जानकारियां आपको समझ आ गई होंगी। इस भर्ती की क्या आवेदन प्रक्रिया है, पात्रता आदि सभी जानकारी आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की हैं।इसी प्रकार हम आपको आगे भी भर्तियों से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करते रहेंगे। यदि फिर भी आप हमारे आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना कर रहे हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें। आपके कमेंट हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।